वेब डेवलपर्स के लिए वरदान है ये टूल्स , क्या आपको मालूम है ये टूल्स?

अगर आप वेब डेवलपमेंट की फील्ड में नए है तो आपको इन टूल्स के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए जिससे आपका काफी समय बचेगा 

1. Editors And IDE's

कोड एडिटर एक स्पेशल डिज़ाइब किया गया प्रोग्राम है जिससे आपको कोडिंग करते समय कोई दिक्कत न आये. VS Code, Sublime Text पॉपुलर एडिटर है

2. Version Control Systems

वर्शन कण्ट्रोल सिस्टम ऐसा सॉफ्टवेयर है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को टाइम टू टाइम सोर्स कोड में चेंज करने की अनुमति देता है. Git सबसे पॉपुलर वर्शन कण्ट्रोल सिस्टम है.

ये सारी कंपनी फ्रेशर को हायर कर रही है स्वाईप करके देखो

3. Front-End Frameworks

फ्रंट एंड फ्रेमवर्क स्टैण्डर्ड स्ट्रक्चर है जो डेवलपर्स को यूजर इंटरफेस बनाने की अनुमति देता है. React और Angular सबसे पॉपुलर फ्रेमवर्क है.

4. CSS Frameworks

CSS फ्रेमवर्क प्री - प्रीपेरेड फ्रेमवर्क है जो CSS की भाषा का उपयोग करके वेब पेज बनाने में अनुमति देते है. Bootstrap और Tailwind CSS पॉपुलर फ्रेमवर्क है.

5. Build Tools and Task Runners

बिल्ड टूल्स और टास्क रनर ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो सॉफ्टवेयर विकास प्रक्रिया में दोहराए जाने वाले कार्यों को ऑटोमैटिक करते हैं. 

ये सारी कंपनी फ्रेशर को हायर कर रही है स्वाईप करके देखो