बगैर डिग्री के बनो सॉफ्टवेयर डेवलपर!!

प्रोसेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्किल, लक्ष्य और रुचियों को जानना होगा

पहले अपना गोल तय करें और आपको किस डोमेन में काम करना है वो तय करें 

सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने केलिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरुरी है जैसे की जावा , पाइथन

अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करने केलिए कोडिंग प्रैक्टिस करें और अलग अलग प्रोजेक्ट बनाये जिससे आपकी प्रैक्टिस अच्छी होगी

अपने स्किल्स और प्रोजेक्ट का एक पोर्टफोलियो बनाये और उसे अपने एम्प्लायर को दिखाए 

इंटर्नशिप , फ्रीलांसिंग काम , एंट्री लेवल जॉब सर्च करें और अपने करियर की शुरुवात करें

linkedin जैसी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाये और अपने कनेक्शन बनाये जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा

इन टूल्स की मदत से डेवेलपर्स अपना काम कर रहे है मिनटों में