इन नौकरियों के आगे AI भी फेल , नहीं छिन पायेगा ये नौकरियां

आज का समय AI का है और धीरे धीरे AI काफी विकसित हो रहा है 

ऐसा अंदाजा है कि AI काफी लोगों की नौकरियां खा सकता है

इसके बावजूद कुछ ऐसे सेक्टर है जिसमे जॉब करने से AI कुछ नहीं उखाड़ सकता 

1. काउंसलिंग

इस क्षेत्र में आप लोगों को मेन्टल हेल्थ सपोर्ट देते है , इसके लिए आपको इमोशनल और लिसनिंग स्किल सीखनी पड़ती है

2. स्पोर्ट्समैन

AI स्पोर्ट्स में खिलाडियों को मदत कर सकता है पर वो खिलाडियों को कभी रिप्लेस नहीं कर पायेगा 

3. सोशल वर्कर 

सोशल वर्कर का काम होता है लोगों के साथ बातचीत करना और उनकी समस्या को सुलज़ाना

4. सर्जन और हेल्थ केयर 

मेडिकल इंडस्ट्री में सर्जन और डॉक्टर्स की बोहोत जरुरत होती है जो AI कभी कर नहीं सकता 

5. मोटिवेशनल स्पीकर 

मोटिवेशनल स्पीकर लोगों को प्रेरित करने का काम करते है जो AI कभी कर नहीं सकता 

6. हाई लेवल स्ट्रैटेजिस्ट या एनालिस्ट 

क्रिएटिव कामों केलिए ह्यूमन दिमाग की जरुरत होती है , जो कठिन काम पूरा कर सकते है 

2024 में ये कंपनियां दे रही है वर्क फ्रॉम होम जॉब, अभी करो अप्लाई