बिना कोई एक्सपीरियंस के 2024 में फ्रीलांसर कैसे बने ?

इस साल कई सारे लोग पेहली बार फ्रीलांसिंग की शुरुआत कर रहे है.

फ्रीलेंसर लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता यह होती है की वो बिना कोई एक्सपीरियंस कैसे फ्रीलांसिंग शुरू करें

यहाँ हमने आपके लिए फ्रीलेंसर बनने के लिए एक मार्गदर्शका बनायीं है

आत्म परिक्षण करें और अपने स्किल्स और रुचियों का विचार करें.

अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो ऑनलाइन कोर्स के मध्यम से एक स्किल को सीखे और उसमे सर्टिफिकेट प्राप्त करें

बिना कोई योजना के आपका फ्रीलांसिंग काम विफल होगा. तो आप एक रणनीति बनाये और फ्रीलांसिंग काम चालू करें

फ्रीलांसिंग काम चालू करने से पेहले अपना एक पोर्टफोलियो बनाये और अपने करीबी लोगों का काम पेहले निशुल्क करें जिससे आपको काफी मदत होगी.

आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाइये और अपना पोर्टफोलियो उसमे शेयर करें, जिसमे आपके प्रोजेक्ट, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, रिव्युज जैसी कई सारी चीजे हो.

एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाये और उसमे अपना पोर्टफोलियो शेयर करें.

हर प्रोजेक्ट केलिए अपना बेहतरीन गुणवत्ता वाला काम करें जैसे की ये आपका पहला प्रोजेक्ट है.

अपने काम की कीमत केलिए रिसर्च करें ताकि आप एक काम केलिए ज्यादा कीमत न तय करें.

विप्रो कंपनी के सीईओ की सैलरी कितनी?