साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल वाले फ्रीलांसिंग से कमाई कैसे करें 

1. सबसे आसान तरीका है की आप फ्रीलांसिंग का काम करें , इसकेलिए फ्रीलांसिंग साइट पर अपना प्रोफाइल बनाये 

2. दूसरा तरीका है की आप साइबर सिक्योरिटी के सॉफ्टवेयर बनाकर बेचें 

3. तीसरा तरीका है की आप थर्ड पार्टी के लिए सिक्योरिटी ऑडिट करें इससे आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी 

साइबर सिक्योरिटी फील्ड में जॉब पाने के लिए स्वाइप अप करें

4. चौथा तरीका है , अगर आप स्टॉक मार्किट में रूचि रखते हो तो साइबर सिक्योरिटी वाले स्टॉक्स ख़रीदे जो कुछ दिनों से अच्छा भुगतान दे रहे है 

5. पांचवा तरीका है की आप अपना खुद का यूट्यूब चॅनेल शुरू करें और लोगों को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी दे इससे आपकी अच्छी इनकम होगी 

6. साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट वेंडर के साथ पार्टनरशिप करके उनके प्रोडक्ट बिक्री करें और कमीशन कमाए 

बीटेक CSE या बीटेक कंप्यूटर कम्युनिकेशन - कौन सा बेहतर?