12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट कर सकते हैं ये कोर्स , कमाई होगी छप्पड़ फाड़

12 वीं के बाद स्टूडेंट्स काफी कन्फूज़न में रहते है की वो किस फील्ड में आगे की पढ़ाई करें.

किस फील्ड़ में पढ़ाई करके उन्हें ज्यादा फायदा होगा और उनको अच्छी नौकरी लगेगी इसलिए आगे वाली स्लाइड जरूर देखे

1. Bachelor of Technology

Btech में अपना करियर करने से आपको बोहोत सारी इंडस्ट्री में जॉब का अवसर मिल सकता है और Btech के स्टूडेंट्स को सैलरी भी बोहोत अच्छी मिलती है

2. Bachelor of Architecture

आर्किटेक्चर फील्ड़ में पढ़ाई करने से आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है और अलग अलग स्ट्रक्चर बना सकते है.

3. Bachelor of Science

बचलर ऑफ़ साइंस में आपको बोहोत सारे करियर ऑप्शन मिलते है जैसे की बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री.

4. MBBS

MBBS फील्ड में पढ़ाई करके आप मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बन सकते है या फिर इंटरनेशनल हेल्थ केयर सेंटर में भी जॉब कर सकते है.

5. Bachelor of Pharmacy 

इस फील्ड़ में पढ़ाई करके आप मेडिकल लाइसेंस पा सकते है या फिर आप ड्रग इंस्पेक्टर भी बन सकते है.

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फील्ड में जॉब को अप्लाई करने के लिए स्वाइप अप करें