क्या आप जानते हो इंडिया के टॉप IT कंपनी के सीईओ की पेमेंट कितनी है?
TCS कंपनी के सीईओ के कृतिवासन को साल 2023-24 के लिए 25.2 करोड़ सैलरी मिली.
इनफ़ोसिस कंपनी के सीईओ सलिल पारेख को साल 2023-24 के लिए 66 करोड़ रुपए की सैलरी मिली.
LTIMindtree के सीईओ देबाशीष चटर्जी को साल 2023-24 के लिए 19.34 करोड़ रुपए की सैलरी मिली.
L&T के सीईओ अमित चढ़ा को साल 2024 के लिए 15.2 करोड़ रुपए की सैलरी मिली.
विप्रो के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्ट ने सबसे ज्यादा सैलरी लेकर देश के सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ बने है उन्हें 166 करोड़ रुपए की सैलरी मिली.
स्वाइप अप करें इंडिया की टॉप MNC कंपनी में जॉब पानेकेलिए
Apply Now