ज्यादातर इंडिया में लोग डॉक्टर और इंजीनियरिंग क्यूँ सीखते है ?

लोगों को ऐसा लगता है इन दो फील्ड में ही पढ़ाई करने से आदमी सफल बनता है 

MBBS और इंजीनियरिंग करने वाले लोगो को अच्छी नौकरी पगार मिलती है ऐसा लोगों का मानना है 

इन दोनों फील्ड के अलाव भी कई सारे करियर ऑप्शन है जैसे की डिज़ाइन , बिज़नेस रिसर्च

ये सारी कंपनी फ्रेशर को हायर कर रही है स्वाईप करके देखो

करियर में ऐसी फील्ड चुनो जो आपको पसंद हो नकी आपके घरवालों को 

सिर्फ डिग्री के पीछे न भागे बल्कि अपनी स्किल्स को डेवेलप करने में फोकस करे

जॉब मार्केट निरंतरता से बदल रहा है , आपके पास जो स्किल है उसी फील्ड में जॉब ढूंढे 

इंडिया के बाहर भी करियर ऑप्शन को एक्स्प्लोर करें और अपनी स्किल डेवेलोप करके दूसरे देश में नौकरी ढूंढे

पूरी दुनिया तेजी से बदल रही है तो आप अपनी स्किल्स को भी समय समय पर डेवेलोप करें 

घर बैठे लाखों कमा कर देंगे ये काम