कभी रिजेक्ट नहीं होगा आपका रिज्यूमे , बस करो ये काम 

एक रिपोर्ट के अनुसार अपने रिज्यूमे में शामिल किये जाने वाले स्किल में सॉफ्ट और हार्ड स्किल्स का होना काफी जरुरी है

आईये देखते है कौनसे स्किल्स अपने रिज्यूमे में ऐड करने से आपका रिज्यूमे दुसरो से अलग दिखेगा.

1. Problem Solving 

कंपनी ऐसे कैंडिडेट को नौकरी देना पसंद करती है जो प्रॉब्लम को सुलजाये न की उन्हें दूसरों पर छोडे.

2. Communication

कम्युनिकेशन स्किल एक महत्वपूर्ण स्किल है. अपने कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दें, प्रेजेंटेशन स्किल को इम्प्रूव करें.

3. Teamwork

कंपनी ऐसे कैंडिडेट को ढूंढ़ती है जो एक टीम प्लेयर हो, मतलब वो टीम के साथ मिलजुलकर काम करता हो

4. Digital skills

अपने रिज्यूमे में ऐसे स्किल को हाईलाइट करें जिनमे आप परफेक्ट हो और आपको वो आता हो, या जिन स्किल को आप अभी वर्तमान में सिख रहे हो.

5. Design Knowledge

डिज़ाइन की समझ रखने के लिए आपको डिज़ाइन में कोर्स करने की जरूरत नहीं है,पर आपको बेसिक डिज़ाइन की समझ होनी चाहिए जिसे आप प्रेजेंटेशन बनाते हुए इस्तेमाल कर सकते है

6. Negotiation

नेगोटिशन स्कील को अपने रिज्यूमे में ऐड करें और ये स्किल आपने कहाँ सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया इसका प्रमाण भी दें.

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ऊपर स्वाइप करें